प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी टावर पर चढ़ा

Youth India Times
By -
0

पुलिस और परिवार के लोग मनाने में लगे, फिर...
गोरखपुर। चौरीचौरा के देवकहिया में प्रेमिका की शादी तय होने पर नाराज होकर एक युवक मोबाइल फोन के टावर पर चढ़ गया। तीन घंटे तक वह ड्रामा करता रहा। इस दौरान पुलिस को उसे नीचे उतारने में मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के शादी कराने का आश्वासन पर वह नीचे उतरा। युवक की पहचान देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सूरज भारती के रूप में हुई। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। देवरिया का सूरज भारती चौरीचौरा क्षेत्र में अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता है। वहीं पर एक युवती से वह प्रेम करता है। उसी से शादी करना चाहता था लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इससे नाराज होकर शनिवार दोपहर में वह टावर पर चढ़ गया। सूरज ने अपने घर में बताया था कि युवती से शादी करना चाहता है। जब उसने कहीं और शादी तय होने की बात सुनी तो वहां से रिश्ता तुड़वाने की जिद करने लगा। जब बात नहीं बनी तो शनिवार दोपहर अचानक गांव में नमक फैक्ट्री के पास स्थित टावर पर चढ़ गया। टावर के शीर्ष तक पहुंचने पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वहां भीड़ एकत्र होने लगी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा था। पुलिस काफी देर तक उसे समझाती रही लेकिन वह नहीं मान रहा था। उसकी मौसी भी वहां पहुंची थी। लाउडस्पीकर से उन्होंने भी नीचे उतरने की अपील की। दोपहर एक बजे टावर पर चढ़े सूरज की मान-मनौव्वल में तीन घंटा समय लग गया। पुलिस ने समझाते हुए उसे नीचे उतरने को कहा। उसे आश्वासन दिया गया कि नीचे आओ तो आराम से बात होगी। लेकिन टावर पर बैठा सूरज अपनी बात पर अड़ा रहा और सुसाइड की धमकी देता रहा। शाम चार बजे शादी के आश्वासन पर नीचे उतरा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)