सीओ पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप

Youth India Times
By -
0

 



कोर्ट ने सीओ और उनके आठ साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने कोर्ट के आदेश पर मैनपुरी में तैनात रहे सीओ ट्रैफिक संजय कुमार वर्मा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, उसको दूसरी पत्नी की तरह शिकोहाबाद में रखने समेत कई आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में तत्कालीन सीओ और उनके आठ साथियों को नामजद किया गया है। मुकदमे के आदेश न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद ने दिए हैं।
घिरोर थाना क्षेत्र की पीड़िता हाल निवासी शिकोहाबाद ने मैनपुरी में तैनात रहे सीओ ट्रैफिक संजय कुमार वर्मा पर संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने शिकायती पत्र में कहा है कि संजय वर्मा ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। साल 2022 से कुरावली सर्किल में तैनात रहते सीओ के साथ युवती लिव इन रिलेशनशिप में रही थी। युवती का आरोप है कि सीओ ने उससे शादी भी की थी। दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे। युवती का कहना है कि सीओ की पहली पत्नी संगीता देवी की 12 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उनकी दो बालिग बेटियां हैं। दोनों बेटियां अपने पिता के साथ नहीं रहती थीं। ऐसे में पीड़िता सीओ के साथ 3 साल रिलेशनशिप में रही।
दावा है कि रिलेशनशिप के दौरान 23 अप्रैल 2023 को एक समझौता पत्र जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में हुआ था। इसमें युवती और सीओ के फोटो हस्ताक्षर हैं। मोबाइल और न्यायालय के कैमरा रिकोर्डिंग में दोनों दिख रहे हैं। कहा गया है कि इस समझौते में तय हुआ था, संजय कुमार वर्मा रिलेशनशिप के दौरान 4 माह में मकान दिलाएंगे, हर महीने 20 हजार रुपये, उसका इलाज, महंगाई भत्ता समय-समय पर बढ़ाकर देने और आठ लाख रुपये देंगे। इसके बाद सीओ ने पीड़िता को तीन लाख रुपये नगद और पांच लाख रुपये खाते में दिया था।
युवती का आरोप है कि रिलेशनशिप के दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर सीओ ने जानबूझकर बीमारी की दवा बताकर कोई और दवाई खिला दी, जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो सीओ ने कहा कि अभी बच्चे नहीं चाहते। जब सेवानिवृत्त होंगे तो बच्चे के बारे में विचार करेंगे। सीओ पीड़िता को पत्नी बनाने का आश्वासन देते रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)