कानून के शिकंजे में खुद ही फंस गया सिपाही

Youth India Times
By -
0

महिला सिपाही द्वारा की गई इस शिकायत पर भेजा गया जेल


हरदोई। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सिपाही ने बैंक से ऋण लिया। ऋण अदा करने के लिए एक महिला पुलिस कर्मी से रुपये उधार मांगे। महिला सिपाही ने उधार दिए गए रुपये वापस मांगे तो सिपाही ने उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ (एडिट) कर वायरल करने की धमकी दी। सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई। सीओ से जांच कराई गई और शिकायत सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने एसपी नीरज जादौन से शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में बताया था कि गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी विनय कुमार हरदोई जनपद के कासिमपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। विनय ने बैंक से ऋण लिया था। इसकी अदायगी के लिए विनय ने उससे रुपये उधार मांगे थे। महिला सिपाही ने परिचित होने के कारण विनय को रुपये दे दिए। जब विनय से रुपये वापस मांगे तो उसकी एडिटेड फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ शिल्पा कुमारी से पूरे मामले की जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि विनय कुमार ने चार और महिला पुलिस कर्मियों को भी एडिटेड फोटो के जरिए धमकाने व वसूली करने का प्रयास किया था। शुक्रवार देर रात विनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोपी सिपाही को निलंबित भी कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)