मामला पहुंचा थाने, जमकर हुई पंचायत
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को प्रेमिका के ससुराल वालों ने पकड़ लिया। इस दौरान काफी संख्या में लोग जुड़ गए और प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में जीयनपुर बाजार में दो बच्चों की मां डिम्पल (काल्पनिक नाम) से मिलने के लिए उसके मायके निवासी प्रेमी मोबाइल पर फोन कर पहुंचा जिस पर उसके पति के छोटे भाई ने जीयनपुर में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रेमिका दो बच्चों की मां है जिनकी उम्र 8 वर्ष और 6 वर्ष है। जीयनपुर कोतवाली पर दोनों पक्ष के दर्जनों की संख्या में लोग जुटे रहे और आपस में सुलह समझौते का प्रयास देर शाम तक करते रहे।