आजमगढ़ : गांव से गलियों तक मनबढ़ सांड़ का आतंक

Youth India Times
By -
0


स्कूल में घुसा, भागकर स्कूल की छत पर चढ़े लोग
काबू करने के लिए बुलवानी पड़ी जेसीबी
आजमगढ़। जहानागंज नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के रामपुर गांव में एक गुस्सैल सांड ने आतंक मचा रखा था किसान की फसल नुकसान तथा लोगों को देखकर मारता था औ जीना मुहाल कर दिया। बीते दिनों से यह सांड अचानक बेकाबू हो गया था और गांव की गलियों में आतंक मचा रखा था उसने न केवल राह चलते लोगों को डराया, बल्कि कई जगह सामान और फसल को नुकसान भी पहुंचाया। ग्रामीणों उदयभान सिंह, जितेन्द्र सिंह डब्बू सिंह ने पहले तो सांड को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब हालात नहीं संभले, तो रामपुर गांव के सामूहिक प्रयासों से उसे पकड़ने का निर्णय लिया। शुक्रवार को सुबह रामपुर ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ना शुरू किया और वह भागते भागते प्राथमिक विद्यालय रामपुर दरिया के कैम्पस में घुस गया संयोग बस स्कूल में बच्चों की छुट्टी थी बस शिक्षक उपस्थित थे कि छोटे गेट सांड अंदर प्रवेश कर गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत और जोखिम उठाने के बाद भी सांड नहीं निकला तो नगर पंचायत द्वारा जेसीबी से गाड़ी में और ग्रामीण के सहयोग से सांड पर चार घंटे बाद काबू पाने में सफल रहे। गाड़ी से उसको गौशाला भेजा गया। सांड को देखने के लिए चार घंटे तक मेले जैसा माहौल रहा। इस मौके पर सहयोगी ग्रामीण और नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर उदय भान सिंह, जितेन्द्र सिंह डब्बू सिंह बिल्लू सिंह, सैय्यद मेहंदी अख्तर, राकेश यादव, बृजेश राजभर मन्टू सिंह का काफी सहयोग रहा। इस घटना ने एक बार फिर आवारा पशुओं के नियंत्रण और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत को उजागर किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)