आजमगढ़ : एक बार फिर अजगर दिखने से मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
1 minute read
0

जमा हुई नागरिकों की भीड़, एक माह पूर्व भी आया था नजर

आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय के थाने के पूर्वी हिस्से में रविवार को दोपहर में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। कौतूहल बस नागरिकों की भीड़ जमा हो गई। एक माह में दूसरी बार दिखाई दिया है। रानी की सराय थाने से पूर्व हिस्से से पीछे स्थित खेत में जाने के लिए रास्ता है। रविवार को दिन मे तकरीबन ढाई बजे दिन में हल्की धूप के दौरान तकरीबन पांच फीट का अजगर विचरण कर रहा था। पास से गुजर रहे लोगों की निगाह पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। अजगर कुछ देर तक वहीं पर रहा फिर बगल से गुजरे नाले में प्रवेश कर गया। इससे पहले एक माह पूर्व थाने के पिछले हिस्से में भी पेड़ से लटकता हुआ दिखाई दिया था लेकिन जब तक लोग जुटते वह भी भाग निकला। अजगर दिखने से आस पास के लोग भी भयभीत है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)