बंद कमरे में पड़ा मिला सिपाही का शव

Youth India Times
By -
1 minute read
0
साथ में मिली घायल युवती हायर सेंटर रेफर


अलीगढ़। बंद कमरे में से फायरिंग की आवाज आई। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर कमरे का गेट तोड़ा। कमरे के अंदर का नजारा देख कर सब दंग रह गए। कमरे में सिपाही का शव पड़ा था। उसी कमरे में एक युवती भी मिली, जो घायल थी। हाथरस सदर कोतवाली के जलेसर रोड पर श्याम नगर में एक सिपाही कुलदीप भाटी का शव किराए के मकान के कमरे में मिला। सिपाही के शव के साथ गंभीर घायल अवस्था में युवती भी मिली। पुलिस ने बंद कमरे के गेट को तोड़कर व कटवाकर शव व घायल युवती को बाहर निकाला। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों ने बताया कि घर के अंदर से फायरिंग की आवाज आई थी। सिपाही का शव जमीन पर पड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवती को आगरा रेफर किया गया है। मौके पर हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा पहुंच गया है। मृतक सिपाही कुलदीप भाटी हाथरस की पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)