आजमगढ़ : खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0


शाहगंज से वापस घर आते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र के लारपुर गौहर गांव निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है स्थानीय लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार प्रशासन के लापरवाही को बताया है।
जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के लारपुर गौहर गांव निवासी पवन पांडेय (22) पुत्र यमुना पांडेय की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार की रात को लारपुर गौहर गांव निवासी पवन पांडेय बाइक से शाहगंज से वापस अपने घर जा रहे थे। जब वह सरायपुल बाजार से आगे बढ़े तो शाहगंज - अंबेडकर नगर मार्ग पर ढाबे के पास खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। बाइक चला रहे पवन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पवन पांडे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी भी तय हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सड़क पर खड़े ट्रक के कारण हुआ। ऐसे वाहनों को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र में इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर चचार्एं तेज हो गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)