रिपोर्ट-पद्माकर मिश्रा
आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी फोरलाइन पर निरंकारी भवन के पास समय लगभग 2 बजे एक निजी स्कूल की वैन और ट्रक में टक्कर होने से वैन में बैठे हुए चार बच्चे और चालक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर फोर लेन पर निरंकारी भवन के पास क्रॉस करते समय आजमगढ़ की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वैन डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दुर्घटना में चालक सहित चार बच्चे घायल हो गए। सूचना पर विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद बच्चे अपने घर चले गए।