ननिहाल से घर वापस लौटते समय हुई घटना
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव के समीप मंगलवार की शाम स्कूल बस की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मोहम्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र के देवरिया खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद उर्फ गुड्डू किसी जरूरी काम के सिलसिले में शहर कोतवाली के ककरहटा अपने ननिहाल आया हुआ था। शाम को वह बाइक से घर लौट रहे थे। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया के पास एक स्कूल की बस से टक्कर लग गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग आनन-फानन उसे पीएचसी सठियांव ले गए, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर एके शाह द्वारा भर्ती कर इलाज कर रहे थे कि कुछ देर बाद मौत हो गई। मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। अरविंद राजगीर का काम कर परिवार की जीविका चलाते थे।