आजमगढ़। वार्ड न. 1 नरौली में कम्पोजिट विद्यालय पर तिरंगे को फहरा कर सभासद सन्तोष चौहान द्वारा झाड़ू लगा कर सफ़ाई का संदेश दिया गया। इस दौरान मोहल्ले में नगर पालिका परिषद की सफ़ाई टीम द्वारा सफ़ाई कराया गया ।
इस अवसर पर सभासद सन्तोष चौहान ने मोहल्लेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन हमें सुभाष चंद्र बोस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे हमारे कई महान नेताओं की दूरदर्शिता और योगदान को याद करना चाहिए। आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, जो 26 जनवरी, 1950 को हमारे संविधान को अपनाने का प्रतीक है। यह दिन इसलिए भी बहुत खास हो जाता है क्योंकि इस दिन ही हमने अंग्रेजों के नियम-कायदों से हटकर अपना अलग संविधान तैयार करने के बाद उसे लागू किया था।