रिटायर्ड दरोगा के बेटे की दबंगई

Youth India Times
By -
0

 



सरेआम सिपाही को जमीन पर गिराकर पीटा, वीडियो वायरल
बागपत। उप्र के बागपत में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने एक सिपाही के साथ जमीन पर गिराकर मारपीट की। युवक द्वारा सिपाही के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यूथ इंडिया टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, झांसी में भी सिपाही और दरोगा के बीच जमकर लात-घूंसे चले। सिरसली के रिटायर्ड दरोगा रणवीर सिंह का छोटा बेटा नितिन मंगलवार को शराब के नशे में धुत होकर एक गन्ना क्रय केंद्र पर हंगामा कर रहा था। सूचना पर माखर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही चक्रपाल सिंह, होमगार्ड आरक्षी नरेंद्र को साथ लेकर उसे पकड़ने पहुंचे। मौके पर सिपाही ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसने सिपाही से हाथापाई की और उसकी आंख पर मुक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद अभद्रता करते हुए सिपाही को जमीन पर गिराकर मारपीट की। इसके बाद युवक फरार हो गया। घायल सिपाही को सीएचसी बिनौली से जिला अस्पताल बागपत के लिए रेफर किया गया हैं। पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)