टहलने के लिए निकले थे घर से, आई माैत की सूचना
मऊ। मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के डीह बाबा के पास सरयू नदी में रविवार की सुबह एक शव मिलने से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया, मृतक की पहचान भाजपा नेता और पूर्व मनोनित सभासद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौलीरामपुर निवासी श्रीकांत श्रीवास्तव (55) पुत्र स्व. रविंद्रनाथ के रूप में हुई। मृतक भाजपा क्षेत्रीय गोरखपुर ग्रंथ पुस्तकालय के सह संयोजक पूर्व मंडल महामंत्री के साथ दोहरीघाट नगर पंचायत में मनोनित सभासद भी रह चुका है।
मृतक के पुत्र संस्कार श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया कि वर्तमान में उसका परिवार दोहरीघाट कस्बा के कमलातिवारी पुरा वार्ड मे रहते हैं। उसके पिता श्रीकांत रोज टहलने निकलते थे। रविवार की सुबह भी साढ़े पांच बजे टहलने निकले थे।
इस बीच दो घंटे बाद करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि उसके पिता का शव कस्बे के डीह बाबा के सामने गहरी खाई सरयू नदी में मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो देखे कि पिताजी मृत अवस्था में पड़े हैं। सम्भवतः उनकी गिरने से मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि जहां मृतक की लाश मिली है, वहां पानी भी कम है। प्रथम दृष्टया डूबने से मौत नहीं दिख रही है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण का पता चलेगा।