आजमगढ़ : मां को भीड़ में तलाशती रही बेटी, मिली लाश

Youth India Times
By -
1 minute read
0



महाकुंभ में भगदड़ के दौरान आजमगढ़ निवासी अधेड़ महिला की हुई मौत

आजमगढ़। महाकुंभ में भगदड़ के दौरान आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी अधेड़ महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद उसकी बेटी अपनी छह माह की बच्ची और भाभी को साथ में लेकर अपनी मां को ढूंढती रही। घंटों बाद शव मिला तो बिलखते लगी। जानकारी होने पर पहुंचे परिजन वहां से शव लेकर घर के लिए रवाना हुए। बुधवार की रात करीब 11 बजे अधेड़ महिला का शव उसके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही रिश्तेदार व आसपास के लोग भी घर पहुंचने लगे। सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी कमलावती चौहान (53) पत्नी बृजलाल चौहान 28 जनवरी को अपनी बेटी व उसकी छह माह की बच्ची और बहू के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गई थी। देर रात भगदड़ मची तो कमलावती चौहान का हाथ उनकी बेटी से छूट गया। इससे दोनों अलग-अलग हो गए।
भगदड़ में किसी तरह बेटी ने अपनी छह माह की बच्ची को तो बचाते हुए भाभी को ढूंढ लिया लेकिन मां को नहीं बचा सकी। हादसे में कमलावती चौहान की मौत हो गई। इधर, देर रात कमलावती का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतका के घर आसपास के लोगों एवं शुभचिंतकों की आवाजाही होने लगी है। घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)