रात के अंधेरे में ड्राइविंग सीख रहे थे दरोगा जी, मौके से भागे
वैशाली। उत्तर प्रदेश के वैशाली जिले के हथसारगंज ओपी थाने की सरकारी गाड़ी ने सड़क पैदल रहे राहगीर को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि दारोगा जी रात के अंधेरे में कार चलना सीख रहे थे. इस दौरान उनकी कार से एक युवक सड़क पर घसीटता हुआ दूर तक चला गया. इसके बावजूद दारोगा जी की सरकारी गाड़ी की रफ्तार कम नहीं हुई.
दारोगा जी सरकारी जीप ने आखिरकार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे किनारे बिरयानी की दुकान में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. पूरी घटना दुकान के सामने लगे एक मकान में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी का घेराव कर चाबी छीन ली. लोगों की भीड़ जुटती देख गाड़ी में बैठे सिपाही को छोड़कर दारोगा जी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पुलिस के खिलाफ नाराज़गी दिखाई. कैमरे में सरकारी गाड़ी के नीचे घसीटता युवक, सरकारी गाड़ी की दुकान में जोरदार टक्कर कैद हो गई है.
सरकारी गाड़ी का घेराव खींचकर स्थनीय लोगों ने पुलिसकर्मी को गाड़ी से बाहर निकाला. साथ ही स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया. लोगों ने सड़क पर भीड़ लगा दी. डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि हम लोग पूरे मामले के जांच कर रहे हैं.