आजमगढ़ : नेत्र मंदिर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
1 minute read
0
शिविर में सैकड़ों मरीजों ने करवाई जांच
गरीबों असहायों की सेवा करना हमारा पारिवारिक संकल्प : आशीष गोयल


आजमगढ़। नेत्र मंदिर हर्रा की चुंगी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल व सुधीर कुमार अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व दीप प्रज्ज्वलन कर आशीष गोयल व अशोक अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने अपनी आंखों का जांच करवाया। इस बाबत आशीष गोयल ने कहा कि गरीबों व असहाय की मदद करने का संकल्प हम लोगों ने लिया है, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस संकल्प के दृष्टिगत हम कर्तव्य को पूरा करते रहे। अशोक अग्रवाल ने बताया यह अस्पताल हमेशा गरीबों के इलाज के लिए जाना जाता है। अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया इनका परिवार हमेशा गरीब तबके के लोगों की मदद करता है। डॉक्टर एसके मिश्रा और डॉक्टर पूनम कुमारी द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल दीनू, अजय अग्रवाल, अध्यक्ष इनरव्हील प्रिया अग्रवाल, इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष अमित लता सिंह अमरनाथ अग्रवाल, रितेश गोयल, दीनानाथ सिंह, गौरव रघुवंशी, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, माया सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)