SSP दफ्तर में ही भिड़ गए सिपाही और दरोगा

Youth India Times
By -
0

 




काफी देर तक चलती रही हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
झांसी। एसएसपी कार्यालय झांसी में सोमवार को एक सिपाही और दरोगा के बीच जमकर मारपीट हुआ। कार्यालय में मजमा जमा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा खत्म कराया। सोशल मीडिया पर सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया है। मारपीट की घटना के पीछे सब इंस्पेक्टर संदीप यादव की कांस्टेबल पत्नी का तबादला बताया जा रहा है। संदीप पत्नी के तबादले के लिए प्रयासरत था और आरोप लगाया है कि अनुज एसएसपी को भ्रामक बातें कहकर उसकी पत्नी का तबादला नहीं होने दे रहा था। कांस्टेबल पर तबादले के नाम पर वसूली का भी आरोप लगाया है। कांस्टेबल अनुज झांसी पुलिस ऑफिस में तैनात है जबकि संदीप महोबा में जीआरपी में तैनात है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरुआत हो गई है।
सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस कार्यालय में एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल में वाद विवाद की सूचना मिली है। सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच विवाद हुआ है। संदीप यादव जीआरपी महोबा में नियुक्त है और अनुज कुमार रीडर कार्यालय झांसी में नियुक्त है। दोनों पुलिस लाइन कॉलोनी में आपस में पड़ोसी हैं। एक दूसरे को पहले से जानते हैं। संदीप यादव की पत्नी महिला आरक्षी हैं और जनपद झांसी में ही नियुक्त हैं। शहर क्षेत्र में इनकी नियुक्ति का समय पूरा होने पर इनकी पोस्टिंग देहात क्षेत्र में की गई थी। संदीप यादव प्रयास कर रहे थे कि पत्नी की पोस्टिंग फिर से शहर क्षेत्र में हो जाए। इसी बात को लेकर संदीप और अनुज में विवाद हुआ है।
सीओ ने बताया कि अनुशासन तोड़ने और जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए अब इंस्पेक्टर संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी जीआरपी झांसी को अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है। पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी के विरुद्ध भी आवश्यक दंडात्मक विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)