स्पा सेंटर में छापेमारी, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 

सांकेतिक तस्वीर




चार युवक और दो युवतियों को लिया हिरासत में
बरेली। बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार देर शाम स्पा सेंटर में छापा मारा। यह स्पा सेंटर अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने यहां से चार युवकों व दो युवतियों को हिरासत में लिया। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। देर रात तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। इसको लेकर भी इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं।
प्रेमनगर में काफी समय से अवैध स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था। रोजाना कई रईसजादे इसमें आते-जाते थे। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां भी हो रही थीं। इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार को शाम करीब सात बजे प्रेमनगर थाना पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई। स्पा में अंदर का माहौल देखकर पुलिस भी दंग रह गई। चार युवकों और दो युवतियों को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए युवक रईसजादे बताए जा रहे हैं। देर रात तक पुलिस लिखा-पढ़ी में लगी रही। पुलिस अधिकारी भी स्पा सेंटर और यहां से हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में कुछ बताने से इन्कार करते रहे। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी को कई कॉल करने पर उन्होंने लिखा-पढ़ी करने के बाद जानकारी देने की बात कही। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध स्पा सेंटर काफी समय से चल रहा था। युवक और युवतियां अक्सर यहां आते-जाते थे। इससे आसपास के इलाके का माहौल भी खराब हो रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)