आजमगढ़ : भरणपोषण का पैसा पत्नी को न देने पर पति गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0





कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जयनगर निवासी पीड़िता करिश्मा पत्नी विवेक सिंह का विवाह ग्राम जयनगर के विवेक सिंह पुत्र अरविन्द के साथ 15 मई सन 2017 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। पीड़िता ससुराल के उत्पीड़न से तंग हो गई थीं ससुराल वालों ने 20 नवंबर सन 2019 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मजबूर होकर पीड़िता ने न्यायालय में भरण पोषण व दहेज से सम्बन्धित मुकदमा न्यायालय में दाखिल किया। न्यायालय द्वारा भरण पोषण मुकदमें में मु० 3500/- रुपए प्रति विपक्षीगण को आदेश दिया किंतु पति की तरफ से कोई धनराशि नहीं दी गई, जिस पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश करने के डीआईजी आजमगढ को निर्देशित किया गया, जिस पर सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात्रि लखनऊ हजरतगंज स्थित कालिका हाउस रेस्टोरेंट के संचालक विवेक सिंह को गिरफ्तार किया और न्यायायल के समक्ष पेश किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)