एसपी कार्यालय में फांसी लगाने रस्सी लेकर पहुंची युवती

Youth India Times
By -
1 minute read
0





12वीं की छात्रा ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ललितपुर। यूपी के ललितपुर में एक किशोरी रस्सी लेकर अपनी मां के साथ एसपी दफ्तर पहुंची। बताया कि एक युवक ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। उसके चलते न वह स्कूल जा रही है न बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर पा रही है। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बुधवार दोपहर कस्बा पाली के एक मोहल्ले की महिला व उसकी पुत्री एसपी कार्यालय पहुंची। किशोरी ने बताया कि वह एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। कुछ माह से कस्बे का युवक उसे परेशान कर रहा है। बीते 22 सितंबर को उक्त युवक उसे फुसलाकर ले गया था। 23 सितंबर 2024 को पाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन, विवेचना के दौरान अंतिम आख्या रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित कर दी। अब विपक्षी उसे व उसकी मां को धमका रहे हैं। पुलिस विपक्षियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि वह चार माह से भटक रही है। किशोरी और उसकी मां ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह एसपी कार्यालय में ही जान दे देगी, इसके लिए वह अपने साथ रस्सी भी लेकर आई है। एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारी व महिला थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने किशोरी व उसकी मां को समझाया और स्वेटर की जेब में रखी रस्सी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद दोनों को महिला थाने ले गए। पुलिस पर गलत बयान दर्ज करने का आरोप किशोरी ने बताया कि युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है। 24 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा है, लेकिन वह तैयारी नहीं कर पा रही है। किशारी ने यह भी आरोप लगाया कि पाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उसे फुसला कर मनमाफिक बयान दिलवाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)