आजमगढ़। मारपीट तथा गाली गुप्ता देने के लगभग दो साल पुराने मुकदमे में आरोपी डॉक्टर ने मंगलवार को एसीजेएम न्यायालय में सरेंडर किया। न्यायालय ने आरोपी डॉक्टर को बीस हजार रुपए के दो जमानत दाखिल करने पर रिहा कर दिया। इस मामले में वादी मुकदमा आनंद राय एडवोकेट का आरोप है कि 1 दिसंबर 2022 की शाम 6:00 बजे डॉक्टर सतीश कनौजिया और सिधारी थाने के उप निरीक्षक संजय सिंह और दो अन्य लोगों ने उनके साथ गाली गलौज देते हुए मारपीट की थी। इस मामले में अदालत ने मंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सतीश कनौजिया के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। मंगलवार को डॉक्टर सतीश कनौजिया अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंबर 13 कुंवर रोहित आनंद की अदालत में उपस्थित हुए। अदालत ने आरोपी डॉक्टर सतीश कनौजिया को जमानत दाखिल करने पर रिहा कर दिया। अदालत ने इस मुकदमे में सुनवाई के लिए अगली तिथि 28 अप्रैल तारीख नियत की है।
आजमगढ़ : मण्डलीय जिला अस्पताल के डाक्टर ने कोर्ट में किया सरेंडर
By -
Tuesday, February 11, 20251 minute read
0
Tags: