आगरा। एटा में एक युवती ने सोमवार की शाम जेलर के आवास पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। जेलर पर शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया। इसके अलावा यह गंभीर आरोप भी लगाया कि जेलर की वजह से तीन अन्य लड़कियों का जीवन खराब हो गया। इनमें से एक ने तो जान दे दी है। हंगामा कर रही युवती ने बताया कि जिला कारागार में तैनात जेलर प्रदीप कश्यप की तैनाती आगरा में रही थी। उस समय वहां इन्होंने मुझे अपने साथ रखा। जब मैंने कहा कि आपसे काफी छोटी हूं और आपकी पत्नी भी है तो मुझसे क्या मतलब लेकिन यह नहीं माने। गोरखपुर में तैनाती के दौरान भी अपने साथ रखा। इसके बाद जब एटा में इनका स्थानांतरण होकर आया, तबसे तीन बार जेल के अंदर भी गई हूं। इन्होंने हर बार कहा कि तुम मेरे लिए सब कुछ हो। जब मैंने साथ में रहने से इन्कार कर विरोध किया तो बुरी तरह से मारते थे। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मेरे अलावा तीन अन्य लड़कियों के साथ इन्होंने ऐसा ही किया है। जिसके बाद एक लड़की ने परेशान होकर जान दे दी। मुझे वह जान से मारने की धमकी देते हैं। हर जगह गुहार लगा ली मगर मेरी कोई नहीं सुनता। जेलर प्रदीप कश्यप ने बताया कि युवती की ओर से लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। घर पर आकर इसने बेवजह गाली-गलौज, धक्कामुक्की और हंगामा किया। इसके खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा
जेलर ने तीन लड़कियों की जिंदगी कर दी बर्बाद
By -
Tuesday, February 11, 20251 minute read
0
Tags: