आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0



ससुराल आया था युवक, पिता ने जताई हत्या की आशंका
आजमगढ़। जनपद के अहरौला क्षेत्र के खजुरी धनेजपट्टी गांव में ससुराल आए युवक की सीएचसी अहरौला से सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शव को लेकर पुन: थाने पर पहुंचे। मृतक के पिता ने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। बताते चलें कि अंबेडकरनगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सुरेंद्र बनवासी (25) पुत्र मित्ता बीते मंगलवार की शाम पांच बजे अपने ससुराल अहरौला थाना के खजुरी धनेजपट्टी गांव में अपनी पत्नी निर्मला से मिलने गया था। शव लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह मृतक की पत्नी ने फोन कर बताया कि सुरेंद्र की हालत बहुत गंभीर है। परिजन खजुरी धनेजपट्टी गांव पहुंचे और आनन-फानन में सुरेंद्र को सीएचसी अहरौला लेकर गए। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए सदर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच कर सुरेंद्र बनवासी को मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था और दो बेटियों का पिता था। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के पिता मित्ता बनवासी ने संदिग्ध हालात में मौत का आरोप लगाया है। वही परिजनों का कहना है कि ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार हैं। मौके पर चैनपुर गांव के पूर्व प्रधान कृपाशंकर यादव व बड़ी संख्या में बनवासी समाज के लोग शव को थाने पर लेकर पहुंचे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025