आजमगढ़ : सरकारी धन के गबन और योजनाओं में अनियमितताओं का एक बड़ा मामला आया सामने

Youth India Times
By -
2 minute read
0



ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप उच्चस्तरीय जांच किये जाने की उठाई मांग
आजमगढ़। जिले के मौजा कोटिला में सरकारी धन के गबन और योजनाओं में अनियमितताओं का एक बड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामवासियों ने मौजूदा ग्राम प्रधान पंकज जैसवाल और पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, और इंटरलॉकिंग सड़कों के कार्यों में भारी पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। ग्रामवासियों के अनुसार, प्रधान ने अपने करीबी रिश्तेदारों और बाहरी लोगों के नाम पर आवास योजना का पैसा हड़प लिया, जबकि वास्तविक जरूरतमंद परिवार आज भी बिना छत के रहने को मजबूर हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पहले से ही विदेश में रहने वाले लोगों के नाम पर आवास स्वीकृत कर धनराशि का गबन किया गया। इतना ही नहीं, कई लाभार्थियों को आधा-अधूरा पैसा देकर कागजों में पूरा भुगतान दिखाया गया।
इसी तरह, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण में भी बड़े पैमाने पर धांधली की गई। पुलिया पोखरी से मतीउल्लाह के खेत तक बिछाए गए ईंटों को हटाकर निम्न गुणवत्ता की ईंटें लगाई गईं, लेकिन भुगतान उच्च गुणवत्ता की सामग्री के हिसाब से लिया गया। अनुसूचित जाति बस्ती में भी नाली निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत पहले से निर्मित शौचालयों को फिर से दिखाकर दोबारा भुगतान ले लिया गया। खुरशेद की गली में पहले से बनी सीमेन्ट ईंट सड़क पर दोबारा मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग का फर्जी भुगतान लिया गया। ग्रामवासियों ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी, आयुक्त, और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गबन की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और सरकारी धन की रिकवरी सुनिश्चित हो।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)