खेल से देश का नाम रौशन कर रहे हैं आज के युवा-हाजी राशिद
आजमगढ़। जनपद के फरिहा में क्रिकेट टूर्नामेंट 2 का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। आयोजनकर्ता आदिल खान ने बताया कि सब अच्छी टीमें हैं बहुत दिलचस्प खेल देखने को मिलेगा। यह आयोजन फरिहा चौक पर स्थित बगल के मैदान में चल रहा है। मुख्य अतिथि हाजी राशिद ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल कूद में नौजवानों का भाग लेना चाहिए, जिससे देश दुनिया में यही बच्चे भारत का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर मोहम्मद सालिम, मोहम्मद कैफ, सैफ, अबु सालेह, अबु बकर खान फरिहा प्रधान, डॉ इमरान खालिक फराही आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।