PM आवास लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 




अगर यह काम किया तो सरकार देगी 10 और 30 हजार रुपये
लखीमपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शहरी क्षेत्र के गरीबों को पक्का आवास देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू की है। इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इस योजना की खास बात यह है कि आवास स्वीकृत होने और धनराशि जारी होने के बाद निर्धारित समय में मकान बना लेने पर 10 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
परियोजना अधिकारी डूडा डॉ. अजय सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिनके पास अपना मकान नहीं है उनको पक्का मकान दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिनके पास मकान नहीं है उनको इस योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वहीं बताते हैं कि पोर्टल पहले से ही खुला होने के कारण जिले के 32 हजार से ज्यादा आवेदन हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में विधवा, पतित्यक्ता, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों व समाज के अन्य कमजोर व वंचित वर्गों, सफाई कर्मियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी, स्ट्रीट वेंडर्स, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से आच्छादित कामगारों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भवन और अन्य सन्निर्माण, झुग्गियों में रहने वाले लोगों को स्पेशल फोकस ग्रुप में शामिल किया जाएगा।
परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधनमंत्री आवस योजना शहरी में ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में वरिष्ठ नागिरकों को 30 हजार, विधवा, तलाकशुदा को 20 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके अलावा निर्धारित समय में मकान बना लेने पर 10 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)