आजमगढ़ : फरार दो अभियुक्तों पर एसएसपी ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

Youth India Times
By -
2 minute read
0




शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, गहना और नकद लेकर फरार होने का आरोप
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने फरार दो अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार का इनाम घोषित किया है। अभियुक्त पर युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर एर्वाशन करवाने सहित विश्वास में लेकर दो लाख के गहने सहित दो लाख रूपये लेकर फरार हो जाने का आरोप है। पीड़ित युवती द्वारा इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं चोरी एक अन्य मामले में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार का इनाम घोषित किया गया।
जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने कंधरापुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अभियुक्त मुहम्मद दैयान खान द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया तथा गर्भवती होने पर एर्वाशन कराया गया। इतना ही नहीं अभियुक्त द्वारा पीड़िता को विश्वास में लेकर दो लाख रूपये के गहने और दो लाख रूपये नकद लेकर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 16 नवम्बर 2024 को न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया। 14 दिसम्बर 2024 को 84 बीएनएसएस की नोटिस जारी की गयी। नोटिस जारी होने के बाद 30 दिन से अधिक समय हो जाने के उपरान्त भी अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। नियमानुसार कोर्ट द्वारा 6 फरवरी को न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश जारी किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा अभियुक्त मोहम्मद दैयान खान उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र गुलाम खान निवासी अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार घोषित किया गया। इसी क्रम में फूलपुर थाना का गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मंगल नोना उर्फ मंगल लोना पुत्र रत्तिलाला निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार घोषित किया गया। अभियुक्त पर चोरी व धोखाधड़ी मामले का आरोप है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)