फोन आते ही उड़े प्रधान के होश, हकीकत जानने से पहले गवां चुके थे रूपया
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर विकास खण्ड के मलगांव प्रधान आॅनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। उनसे दीदारगंज के नए दरोगा के नाम से ठगी हुई है। फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे प्रधान बृजभान पुत्र राम सरन निवासी मलगांव के फोन की घंटी बजी। उधर से आवाज आयी कि मैं दीदारगंज का नया दारोगा बोल रहा हूं। प्रधान जी आपके मोबाइल नम्बर पर 25 हजार रुपया भेजा हूं, उसे वापस कर दीजिए। इसका मैसेज भी प्रधान के मोबाइल पर दिख रहा था लेकिन एकाउंट में पैसा नहीं आया था। प्रधान जब तक कुछ समझ पाते उनके द्वारा फर्जी दारोगा द्वारा भेजे गए स्कैनर पर 15 हजार रुपया ट्रांसफर किया जा चुका था। इसके बाद उक्त दारोगा ने प्रधान से बोला शेष पैसे बाद में भेज दीजिएगा। पीड़ित प्रधान द्वारा जिस मोबाइल पर पैसा भेजा गया है उसका डिटेल सोहाना किराना दिख रहा है प्रधान द्वारा फर्जी दारोगा को ट्रांसफर किये गए पैसे की रसीद और स्कैनर प्रार्थनापत्र के साथ दिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद यादव ने बताया कि प्रार्थनापत्र अभी नहीं मिला है। अगर इस प्रकार की घटना हुई है तो जांचोपरान्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।