भाजपा नेता ने पत्‍नी और 3 बच्‍चों को मारी गोली

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 





पुलिस को फोन कर खुद दी घटना की सूचना
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जनपद में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्‍नी के चरित्र पर शक में शनिवार को पहले अपनी पत्‍नी को गोली मारी फिर तीन मासूम बच्‍चों के कनपटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में तीनों बच्‍चों की मौत हो गई है जबकि पत्‍नी की हालत गंभीर है। इतनी बड़ी वारदात के बाद योगेश रोहिला ने सबसे पहले इंस्पेक्टर, फिर सीओ उसके बाद एसएसपी को कॉल कर यह जानकारी दी। योगेश ने एसएसपी से कहा- 'कप्तान साहब... मैंने अपनी पत्नी व बच्चों को जान से मार दिया है, आकर उठा लो।'
योगेश रोहिला के फोन पर वारदात के बारे में सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में पुलिस फोर्स के साथ अफसर गांव पहुंचे और आनन-फानन में लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े घायलों को सीएचसी, वहां से जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेजा।
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। पुलिस कस्टडी में वह यहीं कह रहा था कि पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते वारदात को अंजाम देकर पूरा परिवार ही खत्म कर दिया। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पिछले कई दिनों से यह प्लानिंग कर रहा था। योगेश रोहिला ने कुछ दिन पहले अपने जिस बेटे का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाकर उसकी दीर्घायु की कामना की, उसी को अगला जन्मदिन आने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया। उस मासूम बेटे को क्या मालूम था कि इतना प्यार करने वाला यहीं पिता इस तरह उसकी जान ले लेगा। योगेश के परिवार में उसके छोटे बेटे शिवांश का 11 जून 2024 को जन्मदिन मनाया गया। इस समारोह में उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआ आदि शामिल हुए। योगेश ने फेसबुक पर बर्थडे पार्टी की फोटो अपलोड करते हुए लिखा था कि शिवांश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआओं व हम दोनों पति-पत्नी के द्वारा उसे आशीर्वाद देकर दीर्घायु की कामना की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025