आजमगढ़ : सऊदी में तुम्हारे बेटे को सीबीआई ने कर लिया है गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 





फोन आते ही घबराया पिता, गवां दिए 1.70 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। सऊदी में तुम्हारे बेटे को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, उसे सउदी अरब रेयाज में बैठाया गया है, तुरंत मेरे अकाउंट में पैसे भेजे नहीं तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा। डिजिटल अरेस्ट का यह मामला बरदह थाना क्षेत्र का है, जिसका शिकार पीड़ित ने अपने 1.70 लाख रुपए गवां दिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
बरदह थाना में तहरीर देते हुए अबुतराब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम उसरी खुर्रमपुर, थाना ने बताया कि 7 मार्च को उसके मोबाइल पर मो0 इकबाल निवासी बेतिया मध्य प्रदेश का अपने आईडी एलेकस अब्दुल्लाह खान द्वारा मुझे फोन करके बताया कि आपका बीजा खत्म हो गया है आपके लड़के अबुल्लाह को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करके सउदी अरब रेयाज में बैठाया गया हैं आप तत्काल मेरी आईडी एकाउण्ट में 1,70,000-00 तुरन्त भेजो नहीं तो सउदी अरब के जेल में डाल दिया जायेगा। मैं डरा सहमा उसके खाते में 1.70 हजार रुपए भेज दिया। जब मैंने अपने पुत्रों एवं स्वयं द्वारा जानकारी किया गया तो पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गयी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
बताते चलें कि पुलिस विभाग और अन्य संसाधनों से इस बाबत अभियान के तहत जानकारी दी जाती है कि ऐसे फोन कॉल्स पर किसी के बहकावे में आकर कोई भी लेनदेन न किया जाए। इस तरह की कोई भी फोन कॉल पुलिस विभाग या किसी अन्य जिम्मेदार संस्था द्वारा नहीं किया जाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025