सुबह प्रेमिका से कोर्ट मैरिज, रात में घरवालों की पसंद की लड़की से रचाई शादी

Youth India Times
By -
2 minute read
0




जानकारी होने पर घर पहुंची प्रेमिका को परिजनों ने भगाया, पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
गोरखपुर। यूपी के जनपद गोरखपुर के युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली. सुबह उसने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की, और रात में अपने घरवालों की पसंद की दुल्हन से शादी कर ली. जब प्रेमिका को इस धोखे की भनक लगी, तो वह उसके घर पहुंची, लेकिन घरवालों ने उसे भगा दिया. इसके बाद उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. हरपुर बुदहट इलाके के एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली. सुबह उसने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की, और रात में अपने घरवालों की पसंद की दुल्हन से शादी कर ली. जब प्रेमिका को इस धोखे की भनक लगी, तो वह उसके घर पहुंची, लेकिन घरवालों ने उसे भगा दिया. इसके बाद उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई.
प्रेमिका का कहना है कि युवक से उसकी मुलाकात चार साल पहले हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पहले मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद वे लिव-इन में रहने लगे. युवती ने बताया कि इस दौरान युवक ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया. जब युवक के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो प्रेमिका को शक हुआ. युवक ने उसे समझाया कि अगर वे कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो घरवाले मजबूरी में मान जाएंगे. शादी की तारीख भी वही रखी गई, जिस दिन घरवालों ने दूसरी शादी फिक्स की थी. प्रेमिका ने बताया कि मेरे साथ कोर्ट मैरिज करने वाले दिन ही रात में उसने घर वालों की पसंद वाली लड़की से शादी की है. प्रेमिका का कहना है कि जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला, तो तुरंत उसके घर पहुंची, लेकिन वहां मुझे अपमानित किया गया. युवक के परिवारवालों ने भला-बुरा कहकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली है. युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह फरार हो गया. उसके घरवाले भी गायब हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जिसने भी गड़बड़ी की है, उसे सजा मिलेगी.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025