भाजपा विधायक से तकरार एडीओ पंचायत को पड़ी महंगी

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 





डीएम ने मुख्यालय से किया अटैच, कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा
पत्रकार वार्ता के दौरान चाय को लेकर शुरू हुआ विवाद
हापुड़। हापुड़ में एक पत्रकार वार्ता के दौरान चाय को लेकर शुरू हुआ विवाद सुर्खियों में आ गया है। भाजपा के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती और ब्लॉक कार्यालय में तैनात एडीओ (सहायक विकास अधिकारी) पंचायत बिशन सक्सेना के बीच तीखी नोकझोंक ने मामला गरमा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। डीएम प्रेरणा शर्मा ने एडीओ को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है। दरअसल, आठ साल पूरे होने पर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए बुलाई गई विधायक की पत्रकार वार्ता के दौरान यह घटना हुई। विधायक ने चाय मांगी तो एडीओ बिशन सक्सेना ने कथित तौर पर अभद्रता करते हुए कहा, "कितनी बार चाय पिलाऊं?" विधायक के विरोध करने पर एडीओ ने तीखे और असम्मानजनक जवाब दिए। विधायक का आरोप है कि एडीओ ने यह तक कह डाला कि वह राष्ट्रपति से भी नहीं डरते। गुस्साए विधायक ने इसकी शिकायत डीएम से की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में विधायक डीएम से बात करते हुए एडीओ के व्यवहार की शिकायत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीडीओ श्रुति सिंह भी मौजूद थीं, जिनकी बात भी विधायक ने डीएम से कराई। मामला इतना तूल पकड़ गया कि इसकी गूंज दिल्ली और लखनऊ तक पहुंच गई।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि एडीओ ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। उनकी ओर से बीमारी का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही, शासन को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। एडीओ को नोटिस जारी कर पांच दिन में जवाब मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025