मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में एलानिया कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो महीने पहले झगड़ा हुआ था, रविवार रात में घर से बुलाकर हमलावरों ने युवक को मार डाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
भावनपुर थाना के गांव गोकलपुर में रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मनीष प्रजापति (23) की जन्मदिन पर केक काटने से कुछ देर पहले गोली मारकर एलानिया हत्या कर दी गई। हत्या कारण दो माह पूर्व हुआ विवाद बताया जा रहा है। मनीष को आरोपियों ने झगड़े में फैसला करने के बहाने आवाज लगाकर घर के बाहर बुलाया और हत्या कर भाग गए। पुलिस चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज उन्हें तलाश कर रही है।
गोकलपुर निवासी मनीष प्रजापति का रविवार को जन्मदिन था। इसके लिए घर में ही कार्यक्रम रखा था। घर में केक काटने की तैयारी चल रही थी। तभी गांव का ही दीपू एक अज्ञात आरोपी के साथ घर के बाहर पहुंचा और मनीष को आवाज लगाकर बाहर बुलाया। आरोपी मनीष से दो माह पहले हुए झगड़े के संबंध में बात करने लगे। लेकिन मनीष ने जन्मदिन कार्यक्रम के बाद बात करने के लिए कहा तभी दो अन्य आरोपी शिवम व हर्ष बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे।
इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे हर्ष ने तमंचे से मनीष पर फायरिंग की। गोली लगने से मनीष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए। परिजन मनीष को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि दो माह पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मनीष के गांव का ही हर्ष बीती 27 जनवरी को चचेरे भाई शिवम और दोस्त दीपांशु के साथ मेडिकल क्षेत्र के मकबरा डिग्गी में कुछ सामान खरीदने गया था। आरोप है कि यहां मनीष ने अपने साथी आयुष, विशाल और दीपक समेत करीब 20 अज्ञात के साथ मिलकर तीनों पर हमला कर दिया था। लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटा था। तीनों गंभीर घायल हो गए थे। हर्ष के पिता चंद्रपाल ने मेडिकल थाने में गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में समझौते के प्रयास चल रहे थे।