आजमगढ़ : गांजा तस्करों ने आजमाया पुष्पा स्टाइल, हुए फेल

Youth India Times
By -
1 minute read
0




स्वाट टीम और रानी की सराय पुलिस ने दबोचा, 70 किलोग्राम गांजा बरामद
आजमगढ़। स्वाट टीम व रानी की सराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ पुष्पा फिल्म की तर्ज पर आटो में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आटो में बने गुप्त चैंबर से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लेकर देवरिया जिले में सप्लाई करने का काम करते थे। अंतर्जनपदीय दोनों गांजा तस्करों ने बताया कि वे पुष्पा फिल्म देखे जिसके बाद उन्होंने भी उसी तर्ज पर गांजे की तस्करी शुरू की। इसके लिए उन्होंने आटो की छत पर अलग से लोहे की पट्टियों से चैम्बरनुमा बाक्स बना है जिसमें गांजे का बण्डल रखकर झारसुगुड़ा, उड़ीसा से व्यापारियों से खरीदकर सोनभद्र, चन्दौली, आजमगढ के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।
इस पूरे मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीती रात थाना रानी की सराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सेमरहा अण्डर पास से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आटो वाहन को रोका गया। तलाशी ली गई तो उक्त वाहन की छत पर चेम्बरनुमा बाक्स जिस पर लोहे का जाली लगी थी उसमें गांजा लदा हुआ पाया गया। चेम्बर से कुल 70 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 7 लाख है बरामद हुआ। इसके साथ ही 1000 नकद, मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025