नमाजियों को रोकने पर हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोंक

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 





सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
मुरादाबाद। ईदगाह मैदान में ईद की नमाज के लिए पहुंचे नमाजियों को पुलिस द्वारा रोकने पर सोमवार को हंगामा मच गया। नमाजियों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। पुलिस का कहना है कि ईदगाह में भीड़ अधिक होने और सुरक्षा कारणों से लोगों को रोका गया था।
हंगामे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। इसके बाद दोबारा नमाज अदा करवाई गई। एसएसपी सतपाल अंतिल और डीएम अनुज सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और हालात पर काबू पाया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ईद की नमाज को देखते हुए ईदगाह और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सड़कों से लेकर छतों तक पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं, संभल में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम और एसएसपी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025