विद्यालय दिन प्रतिदिन नई ऊंचाई को छूता नजर आ रहा है-भानु प्रताप पांडे
आजमगढ़। क्रॉस बेली इंटरनेशनल स्कूल, कुकुड़ीपुर, सठियांव, आजमगढ़ में 29 मार्च को वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भानु प्रताप पांडे, अपर निदेशक अभियोजन, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शमसाद हसन (संयुक्त निदेशक अभियोजन, आजमगढ़), कोमल प्रसाद राजभर (भारतीय मानवाधिकार जिलाध्यक्ष), साहित्यकार संजय कुमार पांडे 'सरस', विमलेश पांडे (सहायक अभियोजन अधिकारी), थाना अध्यक्ष मुबारकपुर निहार नंदन कुमार, महिला चौकी प्रभारी अंकिता शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी राम अवध यादव और समाजसेवी शकील अहमद मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक सहर्ष राय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि भानु प्रताप पांडे ने छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, "विद्यालय प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूता नजर आ रहा है।" वहीं, प्रबंध निदेशक सहर्ष राय ने कहा, "15 वर्षों का संघर्ष आज रंग लाया है।"
समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के चेयरमैन बृज नारायण राय, प्रबंध निदेशक सहर्ष राय, प्रबंध समिति के सदस्य सियावर राय, प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार सिंह, समन्वयक सुनील त्रिपाठी और श्रीमती राजेश्वरी चौरसिया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि भानु प्रताप पांडे ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, आगंतुकों, छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
यह आयोजन विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास का एक शानदार प्रदर्शन रहा।