भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी की आपत्तिजनक फोटो वायरल

Youth India Times
By -
2 minute read
0





ब्लैकमेलिंग की साजिश रचते हुए छवि धूमिल करने के प्रयास का आरोप, दो पर केस
हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी ने सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर व एक युवक पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक की बेटी का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग की साजिश रचते हुए छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर को अपना पति बताने वाली उर्मिला सनावर ने इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक ने उसके खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बाद भी कई वीडियो सामने आते रहे। इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया। रानीपुर क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी में रहने वाली पूर्व विधायक की बेटी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि होली के दिन एक परिचित युवक राघव ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर होली की शुभकामनाएं दी।
आरोप है कि जब उसने ट्रू कालर पर नंबर सर्च किया तब उस पर राघव का नाम लिखा आया। आरोप है कि 21 मार्च को उर्मिला निवासी गोविंदनगर सदर बाजार सहारनपुर के मोबाइल फोन नंबरों से उनकी मां के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज करते हुए लिखा कि उसे फोटो राघव ने दिए है। आरोप है कि फोटो की एवज में उससे रकम मांगी गई। 22 मार्च को उनकी मां के मोबाइल फोन पर उर्मिला ने आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। आरोप है कि ब्लैकमेल करने की साजिश रचते हुए उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब की जा रही है। आरोप है कि अब फोटो प्रसारित करने की धमकी दी जा रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। युवक ने अभद्रता की तो उन्होंने काल काट दी। आरोप है कि कुछ समय बाद एक अनजान मोबाइल फोन नंबर से उनके आपत्तिजनक फोटो भेजे गए। फिर तुरंत ही उन फोटो को डिलिट कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025