आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में शिब्ली कॉलेज की छात्रा का शानदार प्रदर्शन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 





बीकॉम की छात्रा अंजलि यादव ने संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों और नागरिकों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, आजमगढ़ की बी.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा अंजलि यादव ने "राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद" कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित एक विशेष चर्चा में हिस्सा लेकर अपने कॉलेज और परिवार की शान बढ़ाई। इस कार्यक्रम का आयोजन "भारतीय संविधान के 75 वर्ष: अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा" विषय पर किया गया था, जिसमें अंजलि ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
अंजलि का चयन सबसे पहले वाराणसी जोनल स्तर के लिए हुआ था। यू पी कॉलेज, वाराणसी में 20 और 21 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में "वन नेशन वन इलेक्शन" जैसे गंभीर विषय पर अपने तर्कपूर्ण विचारों से उन्होंने अपनी जगह बनाई और राज्य स्तरीय मंच के लिए चुनी गईं। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में अंजलि ने फर्राटेदार अंग्रेजी में संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों और नागरिकों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने संविधान के अधिकारों और जनहित में बने कानूनों के पालन में कमी की ओर भी सदन का ध्यान आकर्षित कर सभी को चकित कर दिया।
अंजलि ने न केवल अपने कॉलेज शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज की गरिमा को ऊंचा किया, बल्कि अपने चंद्रजीत यादव के सामाजिक न्याय आंदोलन की पृष्ठभूमि को भी मजबूती से स्थापित किया। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज और आजमगढ़ के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025