संदिग्ध अवस्था में पुल से लटकी मिलीं प्रेमी युगल की लाश

Youth India Times
By -
1 minute read
0








कोचिंग के लिए घर से निकली थी युवती, परिवार में मचा कोहराम
सहारनपुर। उप्र के सहारनपुर जनपद में मंगलवार को घटी एक बड़ी घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम पर प्रेमी युगल के शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटके हुए मिले। पुलिस ने शव नीचे उतरवाए और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक और युवती की पहचान की जा सकी।
गांव महेशपुर जंगल में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम से युगल की लाशें मिलने के बाद यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों मृतक नया गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह लाइब्रेरी में कोचिंग के लिए जा रही है। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी थी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर युवक और युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन दोनों ने आत्महत्या की है या फिर दोनों की हत्या कर शव यहां लटकाए गए हैं। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में दोनों के शरीर पर कोई निशान नहीं मिले हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 19, March 2025