डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर की घिनौनी हरकत हुई वायरल

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 





अच्छे नंबर और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया शोषण, मुकदमा दर्ज
हाथरस। उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है। फिर एक बार हाथरस को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां शिक्षा का मन्दिर कहे जाना वाला एक डिग्री कॉलेज के शिक्षक की घिनौनी करतूत ने शिक्षा का सिर शर्म से झुका दिया है। इस डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को आरोपी प्रोफेसर परीक्षा में अच्छे नंबर और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटनाओं अंजाम देता और उनका अश्लील वीडियो फोटो निकालकर उन्हें बदनाम करनी धमकी देता। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेट फार्मों पर वायरल होने लगा तो शहर में चर्चा शुरू हो गई।पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पीसी बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश छात्राओं के यौन शोषण करने के आरोप में घिर गए हैं। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही प्रोफेसर की अश्लील हरकतों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रोफेसर पर आरोप है कि 20 साल से छात्राओं का शोषण कर रहा है।छात्राओं को प्रतिभागी परीक्षाओं में पास करने और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देता और छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उनके धमकी देता।
राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ तमाम पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित पीसी बागला डिग्री काॅलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर छात्राओं का यौन शोषण करने और उनकी अश्लील वीडियो फोटो बनाने के आरोप वाले पत्र भेजे थे। वही शिकायती पत्र के साथ 12 फोटो भी भेजे गए थे, इन फोटो में वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है। इनमें कुछ फोटो डिग्री कॉलेज के एक कार्यालय की बताए जा रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले में जब सीओ सिटी को इसकी जांच मिली तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की और फोटो में प्रोफेसर के साथ दिख रही छात्राओं के बारे में कॉलेज प्रशासन से जानकारी करने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया। चार दिन पहले एसपी ने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से कराई। जांच में शिकायत के कुछ तथ्य सही पाए गए हैं। अब डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश छात्राओं के यौन शोषण करने के आरोप में बुरी तरह घिर गए हैं। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने उनके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है।
इस पूरे मामले में हाथरस एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा का कहना है कि इंड्रस्ट्रीज एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज ने जांच के बाद प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जल्द ही आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)