आजमगढ़ : एक पखवाड़े बाद भी नहीं हो सका चोरी की घटना का पर्दाफाश

Youth India Times
By -
1 minute read
0





पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान, अधिकारी भी दे चुके हैं निर्देश
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग पर मकान में हुई चोरी की घटना का एक पखवाड़े बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका। घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से घटना के पर्दाफाश की मांग की है। घटना को लेकर नागरिकों मे आक्रोश व्याप्त है। सीओ नगर ने भी मौके पर पहुंच जांच कर निर्देश दिये थे।इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।
बता दे कि रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग निवासी विनोद वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में घात लगाए अज्ञात चोरों ने महज 1 घंटे के अंदर घर का दरवाजे का ताला तोड़कर के कमरे में दाखिल हुए और कमरे में अलमारी में रखा उनके पत्नी का आभूषण व एक लाख नकद और उनके पुत्र की सराफा की दुकान का आभूषण को समेट करके पिछले दरवाजे से चले गए। घटना के समय परिवार वाले एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे जब वे लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के सीसी फुटेज भी खंगाला। फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया था, जिसे छोड़ दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है। घटना का पर्दा फास्ट न होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)