जल ब्रह्माण्ड का अनमोल तत्व, इसके बिना जीवन असंभव-स्वाति अग्रवाल
आजमगढ़। करतालपुर बाईपास स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल मे बैगलेस एक्टिविटी के अंतर्गत विश्व जल दिवस के अवसर पर जीडी ग्लोबल के विद्यार्थियों द्वारा सेव वाटर सेव लाइफ संदेश को प्रसारित करने हेतु विद्यालय से चंद्रमा ऋषि आश्रम तक साइकिल रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित करना।
विद्यालय निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल और प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विद्यालय कैंपस से साइकिल रैली का शुभारंभ किया। इस रैली का समापन स्थल चंद्रमा ऋषि की तपोस्थली थी, वहां तमसा और सिलनी नदी का पवित्र संगम है उक्त स्थल पर विद्यार्थियों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल ब्रह्माण्ड का अनमोल तत्व है इसके बिना जीवन संभव नहीं है अत: संरक्षित करना हर मानव का कर्तव्य है। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली ने बताया कि इस प्रकार क्रियात्मक गतिविधि से बच्चों में प्राकृतिक तत्वों के प्रति लगाव उत्पन्न होता है और वे उसके महत्त्व को समझते हुए उसके संरक्षण हेतु दृढ़ संकल्पित होते है। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मधु पाठक, रैली के संयोजक अमित वर्मा, दिनेश रघुवंशी, प्रवीण राय और खेल शिक्षक आरबी यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।