अमरोहा। उप्र के अमरोहा जनपद में दो बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर नोएडा के युवक से दोस्ती हो गई। बातें आगे बढ़ीं तो विवाहिता से मिलने युवक अमरोहा आ गया। यहां गेस्ट हाउस में मुलाकात तय हुई। विवाहिता गेस्ट हाउस पहुंची तो पीछे-पीछे पति भी अपने साथियों के साथ पहुंच गया। दोनों को कमरे में पकड़ने के बाद खूब हंगामा काटा। पति और साथियों ने युवक की खूब पिटाई की। हंगामे की सूचान पर पुलिस भी पहुंच गई। युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यहां परिजनों को बुलाया गया और देर तक पंचायत चलती रही।
मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला महिला का नोएडा के दादरी निवासी युवक के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले दोस्ती हुई थी। दोनों में बातचीत शुरू हुई तो दोस्ती प्यार में बदल गई। लगातार फोन पर बातें होने लगीं तो महिला के पति को भी शक हो गया। वह पत्नी और उसके फोन पर नजर रखने लगा। इसी बीच युवक ने महिला से मिलने की इच्छा जताई। महिला भी उससे मिलना चाहती थी। ऐसे में युवक को अमरोहा बुला लिया गया। शहर के एक गेस्ट हाउस में युवक ने कमरा बुक किया।
बुुधवार को युवक गेस्ट हाउस पहुंचा तो महिला भी घर पर बहाना बनाकर मिलने पहुंच गई। इस बीच पत्नी पर नजर रख रहे पति ने कुछ साथियों को बुला लिया और पत्नी का पीछा करते हुए गेस्ट हाउस पर पहुंच गया।
गेस्ट हाउस से बाहर निकलते ही पति ने पत्नी और उसके प्रेमी युवक को धर दबोचा।अचानक इस तरह पति के पहुंचते ही महिला भौंचक रह गई। पति ने पहले पत्नी से ही सवाल जवाब शुरू कर दिए। पति के किसी सवाल का जवाब पत्नी नहीं दे सकी। दूसरी तरफ उसके प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी गई। पति-पत्नी और वो का मामला बीच चौराहे हंगामे में बदला तो भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्रेमी युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई। यहां परिजनों को बुलाया गया और पंचायत चलती रही। लोकलाज के भय और मामले को और न बढ़ाते हुए थाने में दोनों पक्षों में समझौता कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया गया था। आपसी सहमति के बाद मामला सुलझ गया है।