एसटीएफ ने महिला असलहा तस्कर मुस्कान तिवारी को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 






बुर्का पहन कर बस अड्डे पर पहुंची मुस्कान, चार हथियार व सात मैंगजीन बरामद
लखनऊ। एसटीएफ की वाराणसी टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल महिला मुस्कान तिवारी को बुधवार सुबह कैसरबाग बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। वह बुर्का पहन कर बस से कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंची थी। उसके पास चार हथियार व सात मैंगजीन बरामद हुई है। इनमें से एक असलहा पाकिस्तान में बना बताया जा रहा है। यह महिला तस्कर शुभम सिंह गिरोह के लिए काम करती है और पहले भी पकड़ी जा चुकी है। इस समय वह जमानत पर बाहर थी। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार महिला की पहचान जौनपुर के रुधौली मुस्कान तिवारी के रूप में हुई। पिछले साल 20 नवम्बर को गाजीपुर, करीमुद्दीनपुर निवासी अंकित कुमार पाण्डेय, मुस्कान तिवारी और सत्यम यादव को दो पिस्टल के साथ सुलतानपुर में पकड़ा था। इसमें मुस्कान को जमानत मिल गई थी। उस समय खुलासा हुआ था कि उनके गिरोह का सरगना जौनपुर के जुडापुर निवासी शुभम सिंह है। इस गिरोह का नेटवर्क पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार व दिल्ली तक फैला हुआ है।
एसटीएफ ने बताया कि मुस्कान जमानत पर छूटने के बाद फिर से गिरोह में सक्रिय हो गई थी। वह चार हथियार लेकर अपनी वेशभूषा बदल कर बस से कैसरबाग पहुंची थी। उसे ये चार पिस्टल मेरठ में उपलब्ध कराई गई थी। इसके लिए उसे 50 हजार रुपये दिए गए थे। हर पिस्टल की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। मुस्कान का परिचय शुभम से हुआ था।
सरगना शुभम सिंह द्वारा योजना बनायी गयी कि दो लोगों के एक साथ असलहा लेने के जाने पर पकड़े जा रहे हैं। अब आगे से गैंग के सदस्य अकेले ही असलहा लेने-देने के लिए जाएंगे। इसी क्रम में मुस्कान तिवारी अकेले ही मेरठ असलहा लेने गई। शुभम सिंह द्वारा बताया गया कि मेरठ में शोहराबगेट बस स्टेशन के पास एक लड़का 04 पिस्टल लाकर देगा। इसके लिये उसे 50 हजार रुपए मिला था। उसे शाहगंज जनपद जौनपुर में पिस्टल लाकर देना है। इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस से कैसरबाग बस स्टेशन पर आयी थी, यहां से शाहगंज के लिये बस पकड़नी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)