बसपा नेता पर रिवाल्वर की बट से किया हमला, हुए बेहोश

Youth India Times
By -
2 minute read
0




बीती रात निमंत्रण से घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के सूरजपुर बंधनपुर में बीते 15 मार्च की रात बंधनपुर बनाफे मुख्य मार्ग पर निमंत्रण से लौट रहे शाम को ही एक बसपा नेता को एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल निकालकर एक लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे बसपा नेता बेहोश हो गए। बसपा नेता साइकिल से एक मित्र के यहां से निमंत्रण करके अपने घर लौट रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने बसपा नेता के भाई की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के रोशनपुर निवासी जंग बहादुर मौर्य पुत्र स्व. रामचंद्र मौर्य ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 15 मार्च की रात 8:20 पर उसका भाई वीर बहादुर मौर्य बनाफे से मोहम्मदपुर चट्टी होते हुए बंधनपुर गोल्हवा के आगे बंधनपुर मुख्य मार्ग पर रामविलास यादव के घर के पास पहुंचा था कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आये और मोटरसाइकिल रोककर मां बहन की गालियों के साथ एक लाख रुपए की मांग करते हुए बुरी तरह से लात मुक्के घुसे से मारने लगे। तब तक उसी गैंग के दूसरे व्यक्ति ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की कोशिश की तो बीर बहादुर शोर मचाने लगा। शोर सुनकर स्थानीय महिलाएं मौके पर पहुंच गई जिन्हें देख बदमाश पिस्टल के बट से उसके सिर में जोरदार चोट मारा जिससे बीर बहादुर बेहोश हो गया,इसके बाद वह भींड़ देख भाग खड़े हुए तथा जाते जाते जान से मारने की धमकी देते गए। इस घटना से परिजन बहुत भयभीत और मानसिक रूप से दुखी है। पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। लेकिन शाम ढलते ही इस घटना ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)