होटल के कमरे में प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या का प्रयास, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 





तीन दिनों से होटल में रुका था यह जोड़ा, पुलिस जांच ने जुटी
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित महावीर लॉज में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा और सीओ सिटी श्यामकांत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम चक उमरगंज निवासी जमील अहमद (30), पुत्र अबुल कलाम आजाद, का गाजीपुर की नेहा परवीन (29), पुत्री गयासुद्दीन खान, के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिससे जमील के परिवार वाले नाराज थे। पिछले तीन दिनों से यह जोड़ा महावीर लॉज में ठहरा हुआ था।
रविवार रात करीब 8 बजे होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि कमरा नंबर 204 का दरवाजा अंदर से बंद है और कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर बेड पर जमील और नेहा अचेत अवस्था में मिले। जांच में पता चला कि जमील ने अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जबकि नेहा बेहोश पड़ी थी।
पुलिस दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। जमील की हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती किया गया है। लॉज के रिकॉर्ड और मैनेजर की जानकारी के आधार पर दोनों की पहचान हुई। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025