आजमगढ़। डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार की शाम एमकॉम अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक भव्य फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. दिनेश कुमार तिवारी, प्रभारी एवं अध्यक्ष वाणिज्य संकाय, ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र पांडेय, निजी सचिव कुलपति, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. डॉ. दिनेश कुमार तिवारी, रमेश मिश्रा और पूजा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। मंच संचालन का दायित्व डॉ. राजीव रंजन श्रीवास्तव ने संभाला। अपने संबोधन में प्रो. डॉ. तिवारी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, "आप लोग मास्टर डिग्री प्राप्त करने की दहलीज पर हैं। इस स्तर तक पहुंचने वाले छात्रों को शिक्षण और प्रशिक्षण के क्षेत्र में परिपक्व माना जाता है। हमारे संकाय द्वारा दिए गए कार्य आपको और मजबूत बनाने के लिए ही होते हैं।" मुख्य अतिथि भूपेंद्र पांडेय ने एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र किशन कुमार को 'मिस्टर फेयरवेल' और सिफाली वर्मा को 'मिस फेयरवेल' घोषित कर पुरस्कृत किया। वहीं, दीपक श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यदि आप एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए बेहतर तैयारी व अनुशासन बनाए रखें, तो हर चीज संभव है।" सौनक साहू ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साहस व दृढ़ निश्चय की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं में रमेश मिश्रा, असि. प्रो. डॉ. चंदन कुमार गौतम, मानेन्द्र यादव, पूजा अग्रवाल, डॉ. पवन श्रीवास्तव, हरिओम और छात्र-छात्राओं में शुभम गुप्ता, सौम्या गुप्ता, पूजा यादव, आकाश, प्रियंका, अभिषेक, अखिलेश, शशिबाला, साक्षी, सबिता, नीरज, हिमांशू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए एक यादगार पल रहा, जिसमें उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणा और शुभकामनाएं दी गईं।