आजमगढ़ : श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में होली और ओथ सेरेमनी का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 










विद्यार्थियों ने ली नर्सिंग पेशे की शपथ
हमें विश्वास है कि छात्र नर्सिंग पेशे में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे : लालजी यादव, चेयरमैन
आजमगढ़। श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में होली के अवसर पर विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन लालजी यादव ने विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दीं और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। स्कूल के चेयरमैन लालजी यादव ने कहा, "हमें अपने छात्रों पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वे नर्सिंग पेशे में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।"
इसके बाद, ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नर्सिंग पेशे की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल एकता साहनी विद्यार्थियों को नर्सिंग पेशे की जिम्मेदारियों और महत्व के बारे में बताया।
प्रिंसिपल एकता साहनी ने कहा, "हमारा उद्देश्य छात्रों को नर्सिंग पेशे के लिए तैयार करना है और उन्हें समाज में सेवा करने के लिए प्रेरित करना है।" कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों ने भाग लिया और होली के अवसर पर एक दूसरे को रंग और गुलाल से सजाया।
इस कार्यक्रम में श्री दुर्गा जी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राम मयन यादव, श्री दुर्गा जी हॉस्पिटल सेवा संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर सीमा यादव, श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल और इंटर कॉलेज के मैनेजर राजन यादव, श्री दुर्गा जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के मैनेजर हिमांशु यादव के साथ डॉ ओमकार, श्री दुर्गा जी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य अमित कुमार, शिक्षक गढ़ पूजा सिंह, शिवबली प्रजापति, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, ज्योति सिंह, प्रिया सिंह, शशांक तिवारी, साधना यादव, रामकिशुन यादव, आशू यादव, प्रतिमा यादव, मीरा कुमारी, पीयूष कुमार, सचिन, जलज कुमार, शिवम यादव एवं अन्य शिक्षकगढ़ एवं श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थी और श्री दुर्गा जी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थी शामिल रहे।
श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में शपथ ग्रहण और दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग पेशे के छात्रों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया और नर्सिंग पेशे की शपथ ली। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने नर्सिंग पेशे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूल में होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और स्टाफ ने भाग लिया और होली की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)