पत्नी ने जेई पति को दी ड्रम में काटकर भरने की धमकी

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 





माया देवी ने पति का एक युवती के साथ संबंध होने का लगाया आरोप
गोंडा। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर गोंडा में एक पति-पत्नी के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जलनिगम में तैनात अवर अभियंता (जेई) धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्या पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पत्नी ने उन्हें मेरठ कांड की तरह "काटकर ड्रम में भरने" की धमकी दी है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। दूसरी ओर, माया मौर्या ने पति पर एक युवती के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए अपनी पांच साल की बेटी के साथ नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
धर्मेंद्र कुशवाहा मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं और 2015 से गोंडा के जलनिगम में कार्यरत हैं। उनकी मुलाकात 2012 में माया मौर्या से हुई, जब माया ने एक मैग्जीन में धर्मेंद्र का लेख पढ़कर उनसे संपर्क किया। बातचीत से दोस्ती और फिर 2016 में दोनों ने शादी कर ली। इस दंपति की एक पांच साल की बेटी भी है। लेकिन अब यह रिश्ता तनाव और आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजर रहा है।
धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने पत्नी के नाम पर तीन गाड़ियां खरीदीं और नगर कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया डिहवा में जमीन भी खरीदी। घर बनाने के लिए माया के कहने पर उसके दूर के रिश्तेदार को ठेका दिया गया। लेकिन 7 जुलाई 2024 की रात को माया ने उसी रिश्तेदार के साथ मिलकर उन पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने माया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। धर्मेंद्र का दावा है कि पत्नी की धमकी के बाद उनकी जान को खतरा है।
माया मौर्या ने पति के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि धर्मेंद्र पिछले आठ महीने से एक युवती के साथ संबंध के चलते उनसे अलग रह रहे हैं। उनका कहना है कि पति ठेकेदार से लेनदेन के विवाद में उलझे हैं और उससे लाखों रुपये मंगवा चुके हैं। माया के मुताबिक, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, जो पुरानी है। उन्होंने दावा किया कि विवाद के दौरान आत्मरक्षा में उन्होंने पति को वाइपर से मारा था। माया ने सीसीटीवी फुटेज और अपने आरोपों की जांच की मांग की है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
इस मामले में माया की मां शोहरती देवी ने दामाद धर्मेंद्र का पक्ष लेते हुए उसकी सुरक्षा की अपील की है। हालांकि, माया ने इसे अपनी मां का निजी स्वार्थ करार दिया।
नगर कोतवाली में दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, जहां पति-पत्नी के बीच का यह विवाद गंभीर रूप लेता दिख रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025