आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में भव्य एलुमनी मीट और इफ्तार समारोह का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 





प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय चेकपोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल (APS) में एलुमनी मीट 2025-26 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के पूर्व छात्र एक बार फिर अपने प्रिय संस्थान से जुड़ने के लिए एकत्र हुए। "Reconnect, Relive, and Reignite" थीम पर आधारित यह कार्यक्रम यादों, उपलब्धियों और प्रेरणादायक कहानियों से भरपूर रहा। शाम 3 बजे से 7 बजे तक चले इस भव्य कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्र उपस्थित रहे, जो आज डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्यमी (एंटरप्रेन्योर) और विद्वान बन चुके हैं। कुछ छात्र IIM और देश की अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से APS का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र क़िर' आत (पवित्र कुरान की तिलावत) से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिकता से भर दिया। इसके बाद प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने सभी का स्वागत किया और स्कूल की निरंतर प्रगति और छात्रों की सफलता पर प्रकाश डाला। प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एलुमनी शेयरिंग सेशन रहा, जहां पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए, अपने संघर्ष और सफलता की कहानियाँ सुनाई, और पैनल चर्चा में भाग लिया। इस दौरान, कई प्रेरणादायक विचारों ने श्रोताओं को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की।
कार्यक्रम में मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया। पूर्व छात्रों के बीच रस्साकशी (Tug of War) जैसी रोमांचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। इसके अलावा, अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मान और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में एक अनुभव-साझाकरण और फीडबैक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व छात्रों ने APS को अपने करियर और व्यक्तित्व निर्माण में मिले योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद एक कैम्पस टूर और नोस्टैल्जिया वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने अपने पुराने क्लासरूम, खेल के मैदान और पुस्तकालय की यादों को ताज़ा किया।
जैसे ही सूर्यास्त हुआ, यह पुनर्मिलन इफ्तार समारोह के साथ और भी विशेष बन गया। सभी पूर्व छात्र, शिक्षक और छात्र एक साथ इफ्तार में शामिल हुए, जहाँ भाईचारे, आभार और अपनत्व की भावना देखने को मिली। रमज़ान की पाकीज़गी और पुरानी दोस्ती की गर्मजोशी ने इस शाम को अविस्मरणीय बना दिया। एलुमनी मीट 2024-25 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि APS की गौरवशाली परंपरा और उत्कृष्टता की एक मिसाल थी। यह आयोजन एक नई ऊर्जा और आपसी जुड़ाव की भावना के साथ समाप्त हुआ, जिसमें सभी पूर्व छात्र यादों और प्रेरणा से भरी शाम को अपने दिलों में संजोकर विदा हुए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रूना खान और अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025